देवास। खातेगांव- कन्नौद इलाके में अवैध खनन रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ खनन माफिया के गुर्गों में जमकर मारपीट की. तो वहीं जब इस मामले में अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है, साथ ही झूमाझटकी किए जाने की बात कही. आरोपियों के खिलाफ फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
अजनास मालसागोदा गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिसकर्मियों ने रोका, तो खनन करने वालों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि, पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी जैसे दिखाई दे रहे दो लोग एक बाइक के पास खड़े हैं, एक युवक नीचे पड़ा है और दूसरा उसे उठाने का प्रयास कर रहा है.