देवास। शहर के कैला देवी चौराहे पर औद्योगिक क्षेत्र थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक और मकान बनाने वाले मिस्त्री के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसका एक वीडियो सामने आया है. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़े-अतिक्रमणकारियों ने किया वन रेंजर पर हमला, अस्पताल में भर्ती
महिला आरक्षक और मिस्त्री के बीच विवाद का कारण बाइक से कट मारना बताया जा रहा है. जिसमें महिला आरक्षक का आरोप है कि युवक ने पहले उसे रोका फिर उनका कॉलर पकड़ा, जिसके बाद महिला आरक्षक ने युवक पर हाथ उठाया.
वहीं युवक का कहना है कि पहले महिला आरक्षक ने उससे मारपीट की है. दोनों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगा रहे हैं.