मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: सब्जी विक्रेता ने मारा चाकू, इलाज के दौरान युवक की मौत - Vegetable dealer killed knife

देवास जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सब्जी विक्रेता ने एक व्यक्ति को चाकू मार दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Vegetable seller killed knife in dewas
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2020, 9:00 PM IST

देवास।सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति को चाकू मारने का मामला सामने आया है. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमले में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

दरअसल, देवास मेटल कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति सब्जी लेने के लिए सिविल लाईन थाना क्षेत्र के राजाराम नगर में सब्जी के ठेले से सब्जी खरीद रहा था. इस दौरान मृतक और सब्जी विक्रेता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें सब्जी विक्रेता ने युवक पर गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया था. फिर भी पुलिस ने सक्रियता से उसे गिरफ्तार कर लिया, हमले में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि आरोपी मनोहर पिता जानकीलाल सब्जी बेच रहा था, इस दौरान दो लड़कों से उसका सब्जी खरीदने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें मनोहर ने राजेश पिता कालू सिंह पंवार को चाकू से मार दिया. घटना के बाद राजेश को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने बताया कि सब्जी विक्रेता को पुलिस ने पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं जिला चिकित्सालय में डॉक्टर पाटीदार ने बताया कि राजेश को उनके परिजन मृत अवस्था में लेकर आए थे, उसके बाद भी जांच की गई थी, जिसमें उसे मृत घोषित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details