देवास। 'काली' फिल्म को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress MP Mahua Moitra) ने मां काली पर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सांसद को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि- " ये दुर्भाग्य है देश का कि एक सांसद ऐसी भाषा बोल रही हैं. महुआ मोइत्रा ने हिंदू धर्म का अपमान किया है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और मिलेगी भी". वीडी शर्मा ने यह बयान देवास में पत्रकारों के समक्ष दिया.
सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने देवास पहुंचे. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान मंच पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार, सांसद महेंद्र सोलंकी सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि 'भाजपा की ताकत उनके कार्यकर्ता हैं'.