मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैश्य महासभा ने पौधरोपण कर चिकित्सकों को किया सम्मानित

जिले के खातेगांव में बुधवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया. जहां वैश्य महासभा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण कर कोरोना योद्धाओं को सम्मनानित किया.

Vaishya Mahasabha honored the doctors by planting trees on the occasion of National Doctor's Day
पौधरोपण

By

Published : Jul 2, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 9:42 AM IST

देवास। खातेगांव में पर्यावरण की सुरक्षा और शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस और बेस्ट महासभा के संस्थापक नाना जी की जयंती के अवसर पर वैश्य महासभा ने डॉक्टरों को सम्मानित भी किया.

पौधरोपण

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां वैश्य महासभा ने सभी डॉक्टर अतिथियों के हाथों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पर्यावरण को शुद्ध और साफ रखने के लिए पौधरोपण का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी अतिथियों ने पौधे लगाए, कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्मरण के साथ की गई.

इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष सर्व वैश्य समाज अजय परनामी ने वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक नाना जी की जयंती और राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर वैश्य महासम्मेलन की आवश्यकता एवं संस्थापक नाना जी के योगदान पर विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर भगवान बनकर काम कर रहे हैं और लोगों की जिंदगिया बचा रहे हैं. कोरोना के दौरान सभी चिकित्सकों ने नागरिकों का भरपूर सहयोग किया है, सेवा के क्षेत्र में मिसाल पेश की है. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए हर्ष व्यक्त किया.

Last Updated : Jul 2, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details