देवास। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र बेरा खेड़ी में किसान बद्रीलाल के खेत में एक अज्ञात शव मिला है. बद्रीलाल ने बताया कि जब वह अपने खेत में सुबह फूल तोड़ने पहुंचा, तो उसने देखा कि खेत में कोई व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ है.
खेत में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी - सिविल लाइन थाना क्षेत्र
देवास के बेराखेड़ी में बद्रीलाल नाम के एक शख्स के खेत में अज्ञात शव मिला है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
खेत में मिला अज्ञात शव
जब बद्रीलाल ने व्यक्ति को पास जाकर देखा, तो व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. मामले की जानकारी औद्योगिक थाना क्षेत्र और सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पुलिस को दी गई. पुलिस को मौके से शव के बगल में एक बड़ा पत्थर भी मिला, जो खून से सना हुआ था.
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है.
Last Updated : Oct 19, 2019, 3:35 PM IST