देवास। गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है. देवास जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. पिछले एक सप्ताह से आसपास के जंगल के कुछ स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. वन विभाग जंगल की आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है. मंगलवार को दोपहर में विधायक आशीष शर्मा अपने साथी सांसद प्रतिनिधि महेश परमार व समर्थकों के साथ कन्नौद से कुसमानिया की ओर आ रहे थे. तभी रास्ते मे जंगल जलता हुआ दिखाई दिया तो विधायक ने कार रुकवाई और आग बुझाने में जुट गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो :विधायक ने आग बुझाते हुए मौके से वीडियो भी जारी किया. विधायक और उनके समर्थकों के इस सराहनीय काम के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर इन्हें तेजी से शेयर किया. इसके साथ ही वीडियो में विधायक ने आम लोगों से जंगल के पेड़-पौधो की सुरक्षा करने की अपील की है. विधायक के इस काम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. लोग कह रहे हैं कि विधायक हो तो ऐसा. जब वन विभाग की टीमें आग बुझाने में नाकाम साबित हो रही हैं तब विधायक ने बता दिया कि अगर तत्परता से कोई काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है.