मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी कलेक्टर को चिट्ठी लिख घर में ताला नहीं लगाने की नसीहत देने वाले दो 'चोर' गिरफ्तार, सरगना फरार - SDM के घर चोरी

चिट्ठी लिखकर सुर्खियों में आये चोरी के आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने दबोच ही लिया, पर सरगना अभी भी फरार है, इन आरोपियों ने खातेगांव एसडीएम के घर चोरी करने पहुंचे थे, घर में ज्यादा कुछ नहीं मिलने पर कलेक्टर के नाम चिट्ठी लिखकर नसीहत दे डाली थी, जिसमें लिखा था- जब घर में पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर.

unique thieves arrested for write a letter to Deputy Collector
एसडीएम को चिट्ठी लिखने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 11:54 AM IST

देवास। शहर में पिछले दिनों डिप्टी कलेक्टर के घर को निशाना बनाने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, घर में चुराने लायक ज्यादा कुछ सामग्री नहीं मिलने पर आरोपियों ने एसडीएम के नाम चिट्ठी लिखी थी, जोकि वायरल हो गई. चिट्ठी की वजह से ही ये चोरी सुर्खियों में रही. आरोपियों ने लिखा था- जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था डिप्टी कलेक्टर. आखिरकार सिटी कोतवाली पुलिस ने सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके में डिप्टी कलेक्टर व खातेगांव SDM त्रिलोचन गौड़ के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरों ने SDM के घर डाला डाका, कुछ नहीं मिला तो छोड़ी चिठ्ठी 'जब पैसे नहीं थे, तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर'

आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

सिटी कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय आरोपी कुंदन ठाकुर और 24 वर्षीय शुभम जायसवाल निवासी बिहारीगंज देवास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4000 रुपए नकदी और स्टील का एक डिब्बा बरामद कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रकाश उर्फ गंजा अब भी फरार है. आरोपियों से पूछताछ के बाद अब मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की पुलिस को उम्मीद है, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि डिप्टी कलेक्टर के घर प्रकाश उर्फ गंजा ने चिट्ठी लिखकर छोड़ी थी, तीनों ही आरोपी नशे के आदी हैं, पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

'जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर'

घर में चुराने लायक ज्यादा कुछ सामग्री नहीं मिलने की वजह से ये चोर किसी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे, मगर डिप्टी कलेक्टर के नाम छोड़ी गई एक चिट्ठी वायरल होने की वजह से यह वारदात सुर्खियों में आ गई थी, जिसमें वह लिखकर गए थे कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर.

Last Updated : Oct 13, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details