देवास।इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे 59A पर खड़े ट्रक में एक अनियंत्रित कार जा घुसी. हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है.
खड़े ट्रक में जा घुसी अनियंत्रित कार, लोगों ने कार तोड़कर घायलों को निकाला बाहर - इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे
देवास में इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर एक अनियंत्रित कार वहां खड़े ट्रक में जा घुसी. इस दौरान मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई.
खड़े ट्रक में जा घुसी अनियंत्रित कार
कार तोड़कर निकाला कार सवारों को बाहर
जानकारी के मुताबिक खातेगांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और वहां खड़े ट्रक में घुस गई. जिससे कार में बैठे हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके दो दोस्त सुमित और बृजेश गंभीर रूप घायल हो गए हैं. जिन्हें खातेगांव सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है. ये घटना इतनी भयावह थी की कार सवारों को निकालने के लिए लोगों को कार तोड़ना पड़ा.
Last Updated : Nov 30, 2019, 7:40 PM IST