देवास। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्र में मंत्री रह चुकीं उमा भारती ने नगरीय निकाय चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार डरी हुई है. इस वजह से नगरीय निकाव चुनाव नहीं करा रही है.
हार के डर से निकाय चुनाव नहीं करा रही कमलनाथ सरकारः उमा भारती - नगर निगम चुनाव
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नगरीय निकाय चुनाव की तारीखें आगे बढ़ाने पर कहा कि प्रदेश सरकार डरी हुई है, जिसकी वजह से नगरीय निकाय चुनाव नहीं करा रही है.
हार के डर से सरकार नहीं करा रही निकाय चुनाव
उमा भारती ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी को वोट ज्यादा मिले, लेकिन दुर्भाग्य से ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिल गईं, पिछले एक साल में कमलनाथ सरकार ने अपनी लोकप्रियता और जनाधार खोया है. इस वजह से वह नगर निगम चुनाव नहीं करवा रही.
Last Updated : Feb 19, 2020, 11:29 PM IST