देवास। पिछले कई दिनों से शहर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं. जिसके बाद एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी के आदेश पर एएसपी जगदीश डावर और CSP अनिल सिंह राठौर की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है.
पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर, 3 लाख रूपए कीमत के 9 वाहन जब्त - दो वाहन चोरों को पकड़ा
देवास में पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ा है. इन आरोपियों के पास से 3 लाख रूपए कीमत के 9 वाहन जब्त किए गए हैं.
देवास में पुलिस
आरोपियो के पास से 9 वाहन जब्त किए गए हैं. जिनकी कीमत करीब 3 लाख रूपए है. ये वाहन आरोपियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र से चुराये थे. पकड़े गए एक आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है.
कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि आरोपियों की न्यायालय से पुलिस रिमांड मांगी गई है. रिमांड पर आरोपियों को लेने पर और भी वाहन बरामद होने की संभावना है.