देवास। खातेगांव-कन्नौद में इन दिनों अवैध तरीके से रेत का परिवहन किया जा रहा है. सैकड़ों ट्रैक्टर दिन रात रेत का अवैध परिवहन कर बड़ी मात्रा में रॉयल्टी बचाकर सरकार के राजस्व की चोरी करने में लगे हैं.
देवास: रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त - ransporting sand in dewas
हरणगांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से रेत का खनन करने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार किया है और दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं.
![देवास: रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त two tractor seized illegally transporting sand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10444023-710-10444023-1612072969690.jpg)
रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रेक्टर जब्त
हरणगांव थाना क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करते हुए थाना प्रभारी ने दो ट्रैक्टर जब्त करने की कार्रवाई की और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी शुभम सिंह परिहार के मुताबिक गांव कौलारी व जियागांव के दो ट्रैक्टर अवैध तरीके से रेत लेकर जा रहे थे. जिनको रोककर रॉयलटी व वैद्य दस्तावेज मांगे गए. जिस पर आरोपी यह दस्तावेज पेश नहीं कर सके. कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टरों को जब्त कर ड्रायवर को जेल भेजा दिया गया है.