मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्जर शौचालय, न दरवाजे, न फर्श, इन दो शिक्षकों ने स्कूल को बना दिया स्वर्ग - Bhopapura school teacher Vikram Solanki

'कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों' कवि दुष्यंत कुमार की इन्हीं पंक्तियों को अपना ध्येय वाक्य बनाकर शिक्षक परमानंद पिपलोदिया और विक्रम सौलंकी ने गांव के बच्चों का भविष्य संवारने का काम किया.

dewas
dewas

By

Published : May 13, 2020, 5:11 PM IST

देवास। शासकीय सेटेलाइट शाला भोपापुरा जनशिक्षा केन्द्र आमलाताज संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ तहसील हाटपीपल्या जिला देवास को संवारने का लक्ष्य दोनों शिक्षकों ने बनाया. कोई भी व्यक्ति जब सेवा में आता हैं तो वह उत्साह, आनंद से लबरेज होता है. लेकिन बड़ी बात उसी साहस, उत्साह, समर्पण, सामर्थ्य को बनाए रखने की होती है. जब परमानंद पिपलोदिया स्कूल को ज्वाइन करने पहुंचे तो देखा कि उनकी पहली पोस्टिंग जिस विद्यालय में हो रहीं हैं वहां न खिड़की हैं, न दरवाजे, जर्जर शौचालय, उखड़ा फर्श, सालों से रंगों को तरसती दीवारें, और स्कूल के दालान में बंधे पशु, घुड़े (गोबर) किसी का भी हौसला गिरा सकते थे. लेकिन बिना एक पल की देर लगाए शिक्षक परमानंद पिपलोदिया लग गए इस रंगविहीन तस्वीर को रंगीन बनाने में.

कलेक्टर द्वार शेयर की गई फोटो

मिलकर बनाई योजना और हो गए शुरू

शिक्षकों ने बताया कि सबसे पहले दोनों शिक्षकों ने मिलकर योजना बनाई की इस स्कूल को संवारा जाए. उन्होंने पाया कि इस दुर्दशा के जिम्मेदार यहां के लोग भी कम नही हैं इसलिए तस्वीर बदलने के लिए उनका साथ जरूरी है, पहले ही दिन पहुंच गए गांव में लोगों से मिलने और समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हें. साथ अपने साथ मिलाया. उन्हें जानकर आश्चर्य हुआ कि शिक्षा का स्तर शून्य से थोड़ा ही बड़ा है और लोग हिंदी भी नही बोलते हैं.

शेयर की गई फोटो

बच्चों को उपलब्ध कराई जरुरी चीजें

सभी लोगों के विचार जान दोनों शिक्षक शिक्षा का महत्व बताकर, विद्यालय आए. गांव की सबसे बड़ी कमी थी शिक्षा के प्रति नकारात्मक रवैया और गरीबी. पहला निदान परमानंद पिपलोदिया ने इसी समस्या का किया कि आज के बाद आपको सिर्फ बच्चों को विद्यालय भेजना हैं उनको शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विद्यालय परिवार की. दूसरे ही दिन दोनों शिक्षक साथी मिलकर शैक्षणिक सामग्री लाए जिसमें कॉपियां, ड्राइंग बुक, स्केच पेन पैकेट, स्लेट, पेम,पेंसिल, इरेजर, शार्पनर पेन, कंपास और बैग शामिल था. इन सब सामग्रियों को पहली बार देख बच्चे नाच उठे और वादा किया अपने शिक्षकों से कि वह प्रतिदिन शाला आएंगे.

शेयर की गई फोटो

बच्चों के परिजनों को समझाया पढ़ाई का महत्व

दोनों शिक्षक बिना कोई विलंब किए प्रतिदिन शाला जाने लगे टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई होने लगी,बच्चे सीखने लगें, पालकों को संतुष्टि हुई और विश्वास जगा कि गांव का भविष्य सुरक्षित हाथों में है तो वह भी अब सहयोग को आगे आने लगे. मेहनत रंग लाने लगी. इनके जाने के बाद बच्चे फर्राटे से गिनती, पहाड़े, स्पेलिंग्स, सुनाने लगे. शैक्षणिक समस्या निपटी तो दूसरी समस्या थी पालकों द्वारा बच्चों को अपने साथ खेत पर ले जाना, बकरियों को चराने भेज देना या छोटे भाई बहनों को रखने के लिए घर ही रख लेना, इससे निपटने के लिए परमानंद पिपलोदिया और विक्रम सोलंकी प्रतिदिन अनुपस्थित बच्चों के घर जाने लगे पालकों को समझाकर, निवेदन कर और शिक्षा का महत्व बताकर उन्हें विद्यालय भेजने के उनके आग्रह काम करने लगे.

स्कूल में निरीक्षण कर्ता

निरीक्षण कर्ता भी रह जाते है दंग

बेहतरीन ड्रेस पहने, टाई लगाए, बच्चों को जब निरीक्षण कर्ता देखते तो चौंक पड़ते कि वाह इसे कहते हैं काम. वहीं बच्चे भी विक्रम सोलंकी की गणित में शिक्षण की रोचक विधियों की बदौलत बड़े बड़े सवाल चुटकियों में हल करने लगे. 60 तक पहाड़े जब दूसरी का बच्चा सुनाता तो निरीक्षण कर्ता भी दंग रह जाते.

शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ ही विद्यालय में हर महापुरुषों की जयंती मनाई जाने लगी, खेलकूद ,वाद विवाद, ड्राइंग, मेंहदी, रस्शीकूद, चेयर रेस, जैसे पारम्परिक खेलों के साथ साथ ही मिट्टी के बर्तन साफ सफाई, जल संरक्षण जैसी कई मुहिम चलाई गई. विद्यालय में एक कक्ष होने के बावजूद आज बिल्डिंग, बेहतरीन बोर्ड, फर्श शौचालय सभी की मरम्मत की गई. जनसहयोग से अभी तार फेंसिंग भी करा दी गई है.

स्कूल को मिले जिम्मेदार शिक्षक

हाटपीपल्या के सभी दैनिक अखबारों में समय समय पर विद्यालय गतिविधियों की खबरें आती रहती हैं. अभी 2018 में गणित शिक्षण विधियों का बेहतरीन वीडियो जिला पंचायत के माध्यम से बनाने में विक्रम सोलंकी का चयन हो चुका है. परमानंद पिपलोदिया का चयन भी कई बार श्रेष्ठ शिक्षण सहायक सामग्री के लिए हुआ है. अभी हाल ही में भी शिक्षा में शून्य नवाचार में उन्हें देवास में सम्मानित किया.

अब DIGI-LAB से पढ़ाई

अभी कोरोना जैसी भयंकर महामारी में दोनों शिक्षक साथियों ने मास्क और डेटोल साबुन का वितरण किया और लोगों को घरो में ही रहने की सलाह दी. वर्तमान में भी DIGI-LAB के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. अगर हर शिक्षक परमानंद पिपलोदिया और विक्रम सोलंकी की तरह हो जाये तो हर शाला एक मिसाल बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details