मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में दो हमलावरों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - dewas news

देवास जिले में दो हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, गोली लगने ये युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. ये मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.

two people shot man
आपसी रंजिश में एक युवक को मारी गोली

By

Published : Jan 15, 2020, 12:04 PM IST

देवास। दो हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से बुरी तरह जख्मी युवक को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये मामला आपसी रंजिश का है.

घटना शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र की है, जहां संतोष राजपूत अपने परिवार के साथ जन्मदिन मना रहा था, उसी दौरान राहुल सिंह और उसका भाई शक्ति सिंह वहां पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दी. राहुल ने अजय पर 4 फायर किए, जिसमें से एक गोली अजय को लग गई.

आपसी रंजिश में एक युवक को मारी गोली

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया, दोनों आरोपियों के पिता कल्याण सिंह पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता हैं. वहीं घायल के भाई का आरोप है कि, दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, बंदूक और गोली बेचना ही इनका कार्य है. तो वहीं पुलिस ने इस गोलीकांड के लिए आपसी रंजिश को वजह बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details