देवास। मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परिणाम आज दोपहर 3 बजे के करीब जारी किया गया. इस साल 68.81 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार भी 12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने ही बाजी मारी. देवास के बागली नगर की बेटियों ने भी कमाल किया है. प्रियांशी ने जहां वाणिज्य संकाय में दूसरा स्थान हासिल किया, तो वहीं कृतिका भाटी ने वाणिज्य संकाय में ही चौथा स्थान पाया.
MP Board 12th Result: देवास की दो बेटियों ने किया कमाल, मेरिट लिस्ट में हासिल किया स्थान - टॉपर कृतिका भाटी
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. देवास के बागली नगर से 12वीं के वाणिज्य संकाय की मेरिट लिस्ट में प्रियांशी यादव ने दूसरा जबकि कृतिका भाटी ने प्रदेश में चौथा स्थान हालिस किया है.
प्रियांशी ने 500 में से कुल 480 अंक हासिल किए हैं. उनके पिता वकील हैं और मां गृहणी हैं, जबकि कृतिका के पिता एक बीमा कंपनी में काम करते हैं और मां गृहणी हैं. इन दोनों ने कड़ी मेहतन के बाद ये मुकाम हासिल किया है. दोनों छात्राएं सेंट जॉन स्कूल की छात्राएं हैं.
प्रियांशी और कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता और शिक्षकों को दिया है. रिजल्ट आने के बाद स्कूल में भी खुशी का माहौल है. दोनों छात्राओं ने परिवार और शिक्षकों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है. वहीं बच्चियों की सफलता पर परिजनों सहित बागली क्षेत्र में हर्ष है.