देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे- 59ए स्थित ग्राम कलवार के पास देर रात भीषण हादसा हुआ. यहां दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई. चालक का शव डंपर का केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया.
दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत, एक ड्राइवर की मौत - dewas
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे- 59 ए पर देर रात दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत
कन्नौद थाना पुलिस के अनुसार इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम कलवार के पास दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत हो गई. एक डंपर रेत लेकर इंदौर की ओर जा रहा था, उसी दौरान इंदौर से कन्नौद की तरफ आ रहे खाली डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक चालक राजू के शव को केबिन तोड़कर बाहर निकाला.
Last Updated : Jan 31, 2020, 1:32 PM IST