मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से चले दो दिव्यांग दोस्त, उज्जैन के महाकाल मंदिर के करेंगे दर्शन - abled-friends

व्हीलचेयर पर दो दिव्यांग मित्र भोपाल से उज्जैन के 250 किलो मीटर की संदेश यात्रा लिए हाथ में तिरंगा थामे व्हीलचेयर से 11 नवंबर को निकले हैं.

दो दिव्यांग दोस्तों का हौसला

By

Published : Nov 17, 2019, 4:22 PM IST

देवास। कहते हैं कि हौसलों से भरी उड़ान दुनिया में कोई और उड़ान नहीं होती. इस बात तो सच साबित कर रहे हैं दो दिव्यांग दोस्त. व्हीलचेयर पर दो दिव्यांग मित्र भोपाल से उज्जैन के 250 किलो मीटर की संदेश यात्रा लिए, हाथ में तिरंगा थामे व्हीलचेयर से 11 नवंबर को निकले हैं. दोनों दिव्यांग दोस्त रविवार को देवास पहुंचे. इस दौरान दोनों दिव्यांग युवकों ने थोड़ा आराम कर उज्जैन के लिए निकल पड़े.

दो दिव्यांग दोस्तों का हौसला

व्हीलचेयर पर पूरी करेंगे यात्रा

भोपाल के कोलार रोड में रहने वाले दिव्यांग शैलेन्द्र यादव ने यात्रा के पहले एक पोस्ट डाली थी कि वो व्हीलचेयर पर एक लंबी यात्रा कर अन्य दिव्यांग साथियों को संदेश देने के लिए रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. ये फेसबुक पोस्ट उत्तराखंड के रहने वाले शैलेंद्र के दोस्त दिव्यांग कमल हसन ने पढ़ी और इस अनोखी व्हीलचेयर संदेश रिकॉर्ड यात्रा के लिए साथ चलने के लिए तैयार हो गए.

दोनों दिव्यांग दोस्त 11 नवंबर को भोपाल से उज्जैन के लिए इस अनोखी दिव्यांग संदेश यात्रा पर निकल पड़े. यात्रा के पड़ाव पर दोनों दिव्यांग देवास पहुंचे. बता दें कि दोनों दिव्यांग दोस्त उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन के साथ ही यात्रा का समापन भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details