इंदौर। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपर-कार की आमने- सामने हुई टक्कर में एक दंपति की मौत हो गई. हादसे में कार सवार पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं सड़क दुर्घटना में एक पांच साल की बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
इंदौर: डंपर-कार की भीषड़ टक्कर में दंपति की मौत, एक घायल - Indore-Betul National Highway
देवास में इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेत से भरे डंपर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि हादसे में एक घायय है जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है
इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग के हीरापुर गांव के पास अचानक सामने आ रहे डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. डंपर की टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे कार में सवार दंपत्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में एक उनकी पांच की साल बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई. प्रत्याशदर्शी के मुताबिक दोनों की टक्कर काफी भीषड़ थी हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार से पति पत्नी की शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
हाटपिपलीया थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.