देवास।पुलिस ने वनकर्मी मदनलाल वर्मा की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रतनपुर के घने जंगल में वन रक्षक मदनलाल वर्मा बीट भ्रमण के लिए गये थे. जो अभी तक अपने बीट मुख्यालय वापस नहीं पहुंचे है. उक्त सूचना थाना प्रभारी उदय नगर को प्राप्त हुई. सूचना मिलने के के बाद ही थाना प्रभारी अपनी टीम को लेकर रतनपुर जंगल में पहुंचे. आसपास के जंगलों में सर्च किया गया. सर्च के दौरान भूरिया तालाब के पास एक शव और मोटर साइकिल मिली. शव की पहचान के बाद पता चला की शव वन आरक्षक मदनलाल वर्मा का है, जो वनरक्षक के पद पर पुंजापुरा रेंज की रतनपुर बीट में पदस्थ है.
उदय नगर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले ने इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. अज्ञात आरोपी के खिलाफ उदय नगर थाना में अपराध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं तत्काल अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए चार स्पेशल टीम का गठन किया गया. वहीं टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने वनरक्षक की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि वह आरोपी छोटी तलाई के पास जंगली जानवरों के शिकार के लिए हथियार लेकर आये थे. जिन्हें वनरक्षक ने बीट भ्रमण के दौरान देख लिया और पकड़ने के लिए दौड़ लगाई. जिसके बाद दोनों आरोपी ने बंदूक से फायर कर वनरक्षक की हत्या कर दी.