देवास। शहर में लगातार अवैध हथियार का कारोबार चल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान के तहत नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले को लेकर एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने नेराजोदा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान 12 अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अवैध हथियारों की तस्करी और बनाने का काम स्वीकारा है.