देवास। शहर में देसी शराब का व्यापार जोरों-शोरों पर चल रहा है, जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में खेत में संचालित हो रही अवैध शराब की फैक्ट्री पर बीएनपी थाना पुलिस ने धावा बोलते हुए 2 आरोपियों सहित अवैध शराब फैक्ट्री की सामग्री और शराब को जब्त कर लिया है.
अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 2 आरोपी गिरफ्तार - illegal liquor factory case in dewas
देवास में संचालित अवैध शराब की फैक्ट्री पर बीएनपी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है, साथ ही 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है,
पुलिस को सूचना मिली थी कि खेत में कुछ लोग अवैध शराब बनाने का काम कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने रात के समय दबीश दी, लेकिन आरोपी निरंजन धाकड़ फरार हो गया. हालांकि मौके से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई.
इस दौरान आरोपी निरंजन धाकड़ की लगातार तलाश की गई, जिसमें आरोपी को गधर्वपुरी फांटा सोनकच्छ से गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी द्वारा जावेद खान का नाम लिया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जावेद खान को गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुकेश इजारदार सहित प्रधान आरक्षकों की अहम भूमिका रही.