देवास। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने वैन से अवैध शराब का परिवहन करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस दौरान उनके कब्जे से 4 पेटी और 2 पेटी देसी शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 22 हजार 500 रुपये बताई जा रही है.
अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, देसी शराब जब्त - Nahar Darwaza Police Station
देवास में वैन से अवैध शराब का परिवहन करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4 पेटी और 2 पेटी देसी शराब जब्त कर ली गई है. जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 22 हजार 500 रुपये बताई जा रही है.
आगामी त्योहार को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब बेचने और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निदेर्शित किया गया था. इसी के मद्देनजर नाहर दरवाजा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपाल रोड पर वैन में दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर देवास की ओर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने न्यू देवास गेट के सामने भोपाल रोड पर वैन को रोका, इस दौरान सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने अपना नाम मनीष और अजय के रूप में बताया.
जांच के दौरान पुलिस द्वारा शराब परिहवन करने का लाईसेंस भी मांगा गया, जो आरोपी मौके पर नहीं दिखा पाए. फिलहाल आगामी कार्रवाई के लिए इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष बाघेला, प्रधान आरक्षक संजय सबनेर और आरक्षक प्रदीप शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है.