देवास।हाटपिपल्या थाना पुलिस ने धानी घाटी के पास आरोपियों द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र से ट्रक कटिंग कर चोरी कर लाए गए सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने मानकुण्ड गांल के जंगलों में पहुंचकर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का सामान और एक आयशर वाहन बरामद कर लिया है. वहीं मौके से सभी आरोपी भागने में कामयाब रहे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
ट्रक कटिंग कर लाखों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का सामान जब्त, जांच में जुटी पुलिस - gang cutting
देवास के हाटपिपल्या थाना पुलिस ने गुजरात और महाराष्ट्र से ट्रक कटिंग कर चोरी कर लाए गए सामान को जब्त कर लिया है.
ट्रक कटिंग कर लाखों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का सामान जब्त
उपनिरीक्षक लोकेंद्र चौधरी के मुताबिक जब्त समान में कपड़े और साड़ियों की गठान, मिर्ची के बोरे सहित आयशर पकड़ा गया है. जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है.
Last Updated : Jan 31, 2020, 10:22 PM IST