देवास। प्याज के बढ़ते दामों के चलते ट्रांसपोर्ट करने वालों की भी नियत में खोट आने लगी है. जिले में ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक द्वारा अमानत में खयानत का मामला सामने आया है. जहां नासिक से 30 टन प्याज़ लेकर कोलकत्ता जा रहे ट्रक को देवास बायपास पर ही खाली कर दिया गया और जनता पर चोरी करने का आरोप लगा दिया.
प्याज के बढ़ते दामों के चलते ट्रक ड्राइवर की बदली नियत, 19 लाख का प्याज किया गायब - mp news
देवास में अमानत में खयानत का मामला सामने आया है. जहां नासिक से कलकत्ता जा रहे प्याज से भरे ट्रक से प्याज योजनाबद्ध तरीके से देवास में ही बेच दिया.
दरअसल नासिक से 19 लाख रुपए की 30 टन प्याज कोलकत्ता लेकर जा रहे ट्रक को बीते 4 नवंबर को देवास में ही लूट लिया गया. घटना को अंजाम देने के लिए ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक ने एक योजना तैयार की. जिसमें पहले ट्रक को बायपास रोड पर जेसीबी की मदद से पलटाया गया और फिर प्याज खाली कर गायब कर दिया. वहीं कहा गया कि ट्रक पलटने पर प्याज की बोरियां लोग उठा कर ले गए.
वहीं ट्रक जिस रास्ते से कलकत्ता पहुंचने वाला था, उस रास्ते से न जाकर देवास में कैसे पटला तो व्यापारी को संदेह हुआ और उसने देवास पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. चूंकि पुलिस को ट्रक पलटने की जानकारी पहले से थी, लेकिन व्यापारी की शिकायत के बाद उस आधार पर जांच की गई और सारा मामला साफ हो गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.