देवास। खातेगांव में इंदौर- बैतूल हाईवे पर किलोदा बी के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई. घटना सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे के आस-पास की बताई जा रही है.
इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत - Indore-Betul National Highway
खातेगांव में इंदौर- बैतूल हाईवे पर किलोदा बी के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई. घटना सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे के आस-पास की बताई जा रही है.
कन्नौद थाना
मृतकों की पहचान सुनील व श्यामलाल के रूप में हुई है. सुनील कन्नौद का, जबकि श्यामलाल किलोदा बी का निवासी था. सुनील की मौत घटना स्थल पर ही हुई. वहीं श्यामलाल ने अस्पताल में दम तोड़ा.