मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन - dewas congress

देवास जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर घर में ही रहकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके बताए हुए रास्तों पर चलने की शपथ ली.

Tributes paid to former Prime Minister Rajiv Gandhi on his death anniversary in dewas
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

By

Published : May 21, 2020, 4:51 PM IST

देवास। संचार क्रांति के जनक कहे जाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि लॉकडाउन का पालन करते हुए पूरे देवास जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर घर पर ही पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश याद कर रहा है. तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991 की रात एक आत्मघाती बम धमाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को जिले समेत देशभर में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया जा रहा है.

हालांकि देश में लॉकडाउन होने के चलते कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है. बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने एक पत्र जारी करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि कोरोना महामारी के कारण इस बार पुण्यतिथि पर इश्तहार देने की बजाए यह सारी राशि मजदूर-कामगार भाइयों की मदद में लगाई जाए.

हाइकमान द्वारा जारी किए गए पत्र के बाद कार्यकर्ताओं ने घर में ही रहकर पुष्प अर्पित कर संचार के जनक कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details