देवास। जिले के आदिवासी क्षेत्र में भगोरिया मेला मंगलवार से शुरु हो गया है. मेले का लुफ्त उठाने के लिए आदिवासी लोग अपनी अपनी वेशभूषा में सज धज कर पहुंचे.आदिवासी लोगों ने पहले अपने-अपने ढोल मांदल बांसुरी कि पूजा की और फिर एक दूसरे को गुलाल लगाया. भगोरिया मेला में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, युवती, बुजुर्ग महिलाएं पहुंचे.
उदयनगर में भगोरिया पर्व की शुरूआत, सज-धजकर पहुंचे आदिवासी
मंगलवार को देवास के उदयनगर के आदिवासी क्षेत्र में 7 दिन तक चलने वाला भगोरिया मेला शुरु हो गया है. अदिवासी समाज के लोग मेले का लुफ्त उठाने अपनी अपनी वेशभूषा में सज धज कर पहुंचे.
भगोरिया पर्व की हुई शुरुआत
बता दें कि भगोरिया पर्व आदिवासी लोग कई सालों से मनाते आ रहे हैं. भगोरिया पर्व होली से कुछ दिन पहले आता है. इस पर्व में आदिवासी समाज के युवा-युवती का विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया जाता है.
Last Updated : Mar 3, 2020, 10:57 PM IST