मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhagoriya Festival: ढोल और मांदल की थाप पर जमकर थिरके आदिवासी, कांग्रेस शामिल, भाजपा ने बनाई दूरी - कुसमानिया का साप्ताहिक हाट

देवास जिले के कुसमानिया का साप्ताहिक हाट भगोरिया पर्व रूप में आदिवासी समुदाय ने धूमधाम से मनाया. इसमें भिलाला और बारेला सामाज के महिला, पुरुष व बच्चे अपनी पारंपरिक और सामाजिक वेशभूषा में सज-धज बाजार पहुंचे. भगोरिया पर्व को समाज के लोगों ने ढोल-ढमाके और रंग-गुलाल के साथ हर्षोल्लास से मनाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 7, 2023, 10:26 PM IST

ढोल और मांदल की थाप पर जमकर थिरके आदिवासी

देवास: ग्राम बड़ाखेत के तेलम सिंह मोरे ने बताया कि "क्षेत्र में होली से एक सप्ताह पूर्व के साप्ताहिक हाट को भगोरिया पर्व के रूप में मनाया जाता है. इसमें आदिवासी बारेला एवं भिलाला समाज के लोग अपने-अपने घर से पारंपरिक व सामाजिक वेशभूषा धारणकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए और ढोल व मांदल की थाप पर नृत्य करते हुए निकलते हैं. आदिवासियों के लिए यह पर्व किसी अन्य त्योहार से कम नहीं है. इसमें इन लोगों का उत्साह चरम पर देखा जा सकता है. क्षेत्र का भगोरिया हाट सोमवार को कुसमानिया में साप्ताहिक हाट के रूप में सम्पन्न हुआ. इसमें आसपास के ग्राम भिलाई, ककड़दी, उतावली, बड़ाखेत, कोलारी, ओंकारा, बरखेड़ी, बड़ीखिवनी, कालीबाई व छोटी खिवनी आदि गांवों से बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए.

महिला दिवस पर महिलाओं से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

International Womens Day 2023: जज्बे को सलाम, उम्र को दी मात, 40 पार सूबेदार रश्मि बनीं पावरलिफ्टिंग में स्टेट चैंपियन

Women Day Special 2023: अपनी लगन से पहाड़ से पानी उतार लाईं बबीता, अब पढ़ा रहीं जल के राशन का पाठ

जलेबी और पेड़ों की जमकर हुई बिक्री:पर्व की तैयारी व्यापारियों ने भी व्यापक स्तर पर की थी. इसमें अन्य बाजार की अपेक्षा जलेबी, पेड़े, मिठाई सहित नमकीन की दुकानों की संख्या अधिक रही. इसमें आदिवासी बच्चों सहित अन्य लोगों ने सभी का जमकर लुत्फ उठाया. इधर इंदौर-आष्टा मार्ग पर भगोरिया हाट होने के कारण जाम जैसी स्थिति रही. इसके चलते वाहन चालकों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा. कुसमानिया के भगोरिया पर्व में आदिवासी समुदाय के बीच कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. वही दूसरी और भाजपा नेताओ ने भगोरिया हाट से दूरी बनाई. भगोरिया हाट में भाजपा द्वारा आदिवासी समुदाय से दूरी चर्चा का विषय बनी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details