मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, आदिवासी ग्रामीणों को जलसंकट से मिली मुक्ति

देवास जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे. etv bharat इस मद्दे को प्रशासन के सामने लाया, जिसके बाद गांव के हेंडपंप में पाइप लगाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया.

आदिवासी ग्रामीणों को जलसंकट से मिली मुक्ति

By

Published : Oct 13, 2019, 11:38 PM IST

देवास। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर etv bharat की खबर का असर देखने को मिला है. आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत ओंकारा के मजरा जूना टांडा गांव में ग्रामीण और स्कूली बच्चे पेयजल संकट से जूझ रहे थे. कई बार आवेदन के बाद भी ग्रामीणों की किसी ने खबर नहीं ली थी.

आदिवासी ग्रामीणों को जलसंकट से मिली मुक्ति

ग्रामीणों की इस समस्या की जानकारी जब ईटीवी भारत को लगी तो उन्होंने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने गांव के हैण्ड पम्प में पाइप लगाकर जलसंकट की समस्या को दूर किया.

जलसंकट की समस्या का निराकरण होने पर ग्रामीणों ने etv bharat का आभार व्यक्त किया है. साथ ही शाला के प्रधानाध्यापक सीताराम परमार और स्कूली बच्चों ने भी etv bharat को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details