देवास। जिले के कन्नौद एसडीओपी कार्यालय के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण पक्षियों की लड़ाई होना बताया गया. आग लगने के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
एसडीओपी कार्यालय के सामने ट्रांसफॉर्मर के बॉक्स में लगी आग, मचा हड़कंप - Kannod SDOP office
कन्नौद एसडीओपी कार्यालय के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर के बॉक्स में पंक्षियों की लड़ाई के कारण आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
जानकारी के अनुसार एसडीओपी कार्यालय के सामने लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर के बॉक्स में एकाएक आग लग गई. बॉक्स धू-धू कर जलने लगा. घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. पक्षियों के लड़ने के कारण ट्रांसफॉर्मर के नीचे लगे बॉक्स मे आग लग गई. जिससे ट्रांसफॉर्मर की पूरी वायरिंग जल गई. नागरिकों ने तत्काल नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड के लिए फोन लगाया , फायर ब्रिगेड और विद्युत कर्मचारी के पहुंचने तक आग बुझ गई.
गनीमत रही कि आग ट्रांसफॉर्मर के बॉक्स में लगी, ऊपर ट्रांसफॉर्मर तक नहीं पहुंची. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.