देवास। हाटपीपल्या स्थिति बैंक ऑफ इंडिया में 4- 5 दिनों से सर्वर की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण ग्राहकों को लेन- देन करने में काफी दिक्कत हो रही है. यहां लोग रोजाना आस-पास के गांव से पहुंचते हैं, लेकिन यहां आने पर सर्वर की समस्या मिलती है, जिस कारण उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ता है. वहीं बैंक ऑफ इंडिया में आ रही इस समस्या से शहर के व्यापारी भी काफी परेशान हैं.
हाटपीपल्या स्थिति बैंक ऑफ इंडिया में नहीं हो रहा लेनदेन, लोग हो रहे परेशान - देवास न्यूज
देवास के हाटपीपल्या में बैंक ऑफ इंडिया पिछले चार-पांच दिनों से लेन-देन का काम नहीं हो रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
खाता धारक बंटी कुम्भकार ने बताया कि, पिछले 4 ,5 दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पैसे नहीं निकल रहे हैं. यहां तक कि, बैंक के एटीएम में भी पैसा नही हैं. आगे त्योहार होने की वजह से पैसे की सख्त जरूरत है. लेकिन पैसे नहीं मिल पाने के कारण ज्यादा परेशानी हो रही है.
बैंक के सेकण्ड मैनेजर सुधीर कुमार का कहना है कि, बैंक में लगे डिवाइस में प्राब्लम होने की वजह से लेन-देन नहीं हो पा रहा था, जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है. वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में दूसरी ब्रांच से पैसा दिया जा रहा है. जल्द ही ब्रांच में व्यवस्थित काम शुरू हो जाएगा.