देवास। तेंदूपत्ता साख कटिंग को लेकर देवास के कन्नौद विकासखंड के चंद्रकेसर बांध स्थित वन विभाग के सभाकक्ष में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. जिसमे 17 मार्च से 27 मार्च तक तेंदूपत्ता साख कटिंग करने का निर्णय लिया गया. इसमें श्रमिकों को बीमा क्लेम तत्काल दिए जाने की भी बात कही गई.
तेंदूपत्ता साख कटिंग को लेकर दी गई ट्रेनिंग, गुणवत्ता पर दिया गया जोर - कन्नौद विकासखंड के चंद्रकेसर बांध
देवास के चंद्रकेसर बांध स्थित वन विभाग के सभाकक्ष में तेंदूपत्ता साख कटिंग को लेकर देवास में जिला स्तरीय ट्रेनिंग आयोजित की गई. जिसमे 17 मार्च से 27 मार्च तक तेंदूपत्ता साख कटिंग करने का निर्णय लिया गया.
ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएफओ पीएन मिश्रा ने कहा की, पिछले वर्षों की तुलना में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और समितियों के प्रबंधक अच्छा कार्य करें, जिससे श्रेष्ठ गुणवत्ता का तेंदूपत्ता व्यापारियों को मिले और समितियों का टारगेट भी पूरा हो. बता दें, इस साल तेंदूपत्ता अच्छी गुणवत्ता में मिले, इसके लिए वन परिक्षेत्र अधिकारियों को भी नोडल का दायित्व दिया गया है.
ट्रेनिंग प्रोग्राम में लघु वनोपज समिति के जिलाध्यक्ष नारायण गुर्जर, डीएफओ पीएन मिश्रा, एसडीओ बागली पीके पाराशर, एसडीओ देवास एसएस श्रीवास्तव, एसडीओ कन्नौद संतोष शुक्ला उपस्थित रहे और कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारिययों कर्मचारियों को संबोधित किया.