देवास। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 A पर स्थित धनतलाव घाट पर शनिवार दोपहर में जाम लगा. जाम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लगा रहा. जिसमें सैकडों वाहन में सवार हजारों यात्री भीषण गर्मी में भूख-प्यास से परेशान होते नजर आए. रास्ता संकरा होने के कारण आए दिन लोगों को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम, तेज गर्मी में घंटों परेशान होते रहे यात्री - highway 59
हरदा से इंदौर की ओर जा रहा एक ट्राला धनतलाव घाट पर चढ़ाई करते समय खराब हो गया था. जिलके चलते घाट पर मार्ग संकरा होने के कारण वाहनों का आवागमन रुक गया. इस दौरान गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
![इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम, तेज गर्मी में घंटों परेशान होते रहे यात्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3018649-thumbnail-3x2-image.jpg)
बिजवाड़ पुलिस चौकी के प्रभारी प्रताप सिंह गौर के मुताबिक हरदा से इंदौर की ओर जा रहा एक ट्राला धनतलाव घाट पर चढ़ाई करते समय खराब हो गया था. जिलके चलते घाट पर मार्ग संकरा होने के कारण वाहनों का आवागमन रुक गया. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और वाहनों को सुगमता से एक-एक करके निकाला गया. इस दौरान 3 घंटे से अधिक नेशनल हाईवे बंद रहा.
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर आए दिन वाहनों से जाम लगने की स्थिति बनती है. कई बार इस प्रकार के जाम में एम्बुलेंस फंस चुकी है और निजी वाहनों से इंदौर की ओर जाने वाले मरीजों की भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है होती है. इस मार्ग पर कब जाम लग जाये कहा नहीं जा सकता. इस समस्या से बचने के लिए वाहन चालक आष्टा-सोनकच्छ से कई किलोमीटर के ज्यादा चलकर इंदौर पहुंचते हैं.