मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: किसान ट्रैक्टर रैली में ट्रैक्टर पलटा, कई किसान घायल - ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया

देवास के खातेगांव तहसील में किसान ट्रैक्टर रैली में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिस कारण कई किसान घायल हो गए. हालांकि, कोई भी जनहानि नहीं हुई है.

Tractor overturns
किसान ट्रैक्टर रैली में पलटा ट्रैक्टर

By

Published : Jan 26, 2021, 9:20 PM IST

देवास।खातेगांव तहसील में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने किसान तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकाली. ये रैली तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई, जिसमों हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए और अपना विरोध दर्ज कराया. इसी दौरान खातेगांव के दशहरा मैदान में ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक ट्रैक्टर पलट गया. इस कारण कई किसान घायल भी हो गए. हालांकि, कोई भी जनहानि नहीं हुई है.

किसान ट्रैक्टर रैली में पलटा ट्रैक्टर

स्टंट दिखाने की कोशिश कर रहा था ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ड्राइवर मैदान में स्टंट दिखाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और ट्रैक्टर पर बैठे कई किसान घायल हो गए. बता दें, दिल्ली में किसान दो महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि केंद्रीय सरकार लागू किए गए तीनों नए कृषि कानून को वापस ले. आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में मंगलवार को किसान तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details