मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: शनिवार और रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - कलेक्‍टर चंद्रमौली शुक्‍ला

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं आमजन के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आशंकित संकट को दूर करने तथा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से प्रत्येक शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडॉउन के आदेश जारी किये हैं.

total-lockdown-will-be-on-saturday-and-sunday-in-dewas-district
जिले में शनिवार एवं रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

By

Published : Jul 25, 2020, 3:23 AM IST

देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और आमजन के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आशंकित संकट को दूर करने और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किये हैं.

वायरस की चेन को रोकने के लिए आवश्‍यक है कि सभी नागरिक घर में ही रहें. यदि कोई व्‍यक्ति बाजार में घूमता पाया जाता है तो सख्‍त कार्रवाई की जायेगी. जिले के सभी नागरिक शासन के निर्देशों का पालन करें और महामारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करें. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में भारतीय दंड संहिता, 1860 की धाराओं एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर उल्लघंनकर्ता के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा.

कलेक्‍टर चंद्रमौली शुक्‍ला ने आमजन से अपील की है कि पर्याप्त सावधानियां जैसे 2 गज की दूरी, फेस मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक जगहों पर न थूकने और लोगों से हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करने जैसे उपायों पर अमल किया जाए. अभी निरंतर सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details