देवास। जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर इंदौर-बैतूल NH 59(A) पर बिजवाड़ में प्राचीन श्री विजेश्वर महादेव का मंदिर है. इस मंदिर के गर्भ गृह में दो शिवलिंग स्थापित हैं, जिसमें से पहला वाला शिवलिंग प्रतिवर्ष तिल-तिल बढ़ता है.
तिल-तिल बढ़ता शिवलिंग
मंदिर के पुजारी दिनेश व्यास ने बताया यह मंदिर कौरवों पांडवों के समय का है. गर्भगृह में स्थापित दो शिवलिंग में पहला वाला शिवलिंग प्रतिवर्ष तिल-तिल बढ़ता है. इस मंदिर का मुख पहले पूर्व दिशा की ओर था, लेकिन पांडवों ने अपने बल के माध्यम से इसका मुख पश्चिम दिशा की घुमा दिया था. 21 वर्षों से प्रतिदिन विजेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की जा रही है.