देवास। खातेगांव के सोनकच्छ थाना प्रभारी के पत्रकार से अभद्र भाषा में बात करने पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने कन्नौद एसडीएम नरेन्द्र सिंह धुर्वे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. पत्रकार संघ के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
देवास: थाना प्रभारी पर पत्रकार से अभद्रता करने का आरोप, सीएम से की कार्रवाई की मांग - देवास पत्रकार से अभद्रता
देवास में सोनकच्छ थाना प्रभारी द्वारा एक पत्रकार से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने पर पत्रकारों में आक्रोश है. जिसको लेकर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने कन्नौद एसडीएम और एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
पत्रकारों का कहना है कि सोनकच्छ थाना प्रभारी प्रीति बाथरी ने एक पत्रकार से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया है. 13 जुलाई को चोरी की घटना के संबंध में फरियादी से पूछताछ करने के दौरान थाना प्रभारी ने नाराज होकर अभद्र भाषा में कहा कि 'तुम पत्रकारों को कोई काम नहीं हैं, जब चाहे मुह उठाकर चले आते हो, दिनभर थाने पर पड़े रहते हो.' इसके साथ ही पत्रकार को झूठे प्रकरण में फंसाने की भी बात कही. थाना प्रभारी के इस रवैए से पत्रकारों में आक्रोश है. जिसको लेकर कन्नौद के मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
इस दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सचिव महेश साहू, संभागीय सदस्य विनोद कुमार भूतड़ा, जिला सचिव मेहबूब खान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अतुल गुप्ता, कन्नौद ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, सदस्य चंचल भारतीय, आदित्य श्रोत्रिय, कैलाश परिहार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.