मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा - देवास में कोरोना संक्रमण

देवास जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देवास जिले में 143 लोगों का ब्लड सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में कुल 83 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. जिनमें से 42 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं अब केवल 33 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं.

Blood sample examination of 143 people in Dewas district, three found Corona positive
देवास में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 25, 2020, 7:44 PM IST

देवास। जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देवास जिले में 143 लोगों का ब्लड सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में कुल 83 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. जिनमें से 42 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं अब केवल 33 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं 8 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

देवास में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

दरअसल, देवास जिले में 143 लोगों के ब्लड सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इन मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है. जिले में कुल 83 कोरोना वायरस मरीज हैं. जिनमें से 42 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 33 मरीज अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. जिनका इलाज चल रहा है. जिले में अब तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

आज कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती 14 मरीजों के रिपीट सैंपल नेगेटिव रिपोर्ट आई है. इनका स्वास्थ्य स्वस्थ होने पर आज इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. 14 मरीजों में देवास के 13 मरीज और 1 मरीज इंदौर जिले का है. देवास के 13 मरीजों की छुट्टी होने के पश्चात जिले में स्वस्थ हुए पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 55 हो जाएंगी. पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details