मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास जिले में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, 184 हुआ कुल आंकड़ा - Corona patient in dewas

देवास जिले में शुक्रवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 146 सैंपल में से तीन सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या 184 हो गई है.

Dewas
Dewas

By

Published : Jun 19, 2020, 10:26 AM IST

देवास। आज शुक्रवार को कुल प्राप्त 146 सैंपल रिपोर्ट में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में फिर तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं अब कोरोना वायरस संक्रमण का रुख जिले के ग्रामीण अंचल की ओर ज्यादा दिखाई देने लगा है.

अनलॉक होने के बाद से ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़ी ही है, वहीं पहले मरीज सिर्फ तहसील और जिला स्तर पर ही मिल रहे थे लेकिन अब संक्रमण गांवों तक पहुंच गया है. जिले भर से अब तक 184 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 116 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं और 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही जिले में अभी संक्रमण से 58 केस एक्टिव हैं.

प्राप्त रिपोर्ट की जानकारी-

  • आज कुल प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या -146
  • आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में निगेटिव संख्या-141
  • आज सैम्पल रिपोर्ट में नए पॉजिटिव संख्या-03
  • आज प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-02
  • कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-678
  • आज तक जिले में मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -184

बुधवार को लंबे समय बाद देवास के लिए अच्छी खबर आयी थी, जिसमें कोरोना के सैंपल की रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था, जिससे बाजार खुलने के बाद संक्रमण बढ़ने की आशंका से कुछ हद तक राहत मिली, हालांकि लोगों की लापरवाही के बाद खतरा बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details