देवास में बढ़ रहा हिरणों का शिकार, दो हिरण की गोली मारकर की हत्या - एमपी न्यूज
देवास में हिरणों के शिकार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं बीते दो दिनों में खातेगांव वन परिक्षेत्र में तीन हिरणों की मौत हुई है. वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है.
देवास। देवास वन मंडल खातेगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिवडिया में हिरण का शिकार करने का मामला समाने आया है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने हिरणों को गोली मारकार उनका शिकार करने की सूचना पर वन विभाग को दी, जिसके बाद अमला मौके पर पहुंचा और हिरणों के शव का पीएम कराया गया. मामला सामने आने के बाद अब शिकारियों की तलाश की जा रही है. वहीं पड़ियादेह में भी एक हिरण की मौत दो रेंजरों के बीच बहस के चलते हो गई.
वन्यप्राणी प्रेमी मुन्ना विश्नोई ने बताया कि बुधवार सुबह ग्राम तिवडिया से महेंद्र शर्मा ने खेत में हिरण के शव मिलने की फोन पर सूचना दी मौके पर पहुंचे मुन्ना ने देखा तो पाया कि हिरण को गोली मारी गई है वहीं मौके पर किसान के खेत में एक अन्य हिरण को घसीट कर ले जाने के निशान भी मिले हैं, मौके पर जाकर देखा तो नाले में एक और हिरण को गोली से मारा गया था. दो हिरण को गोली का मामला जैसे ही प्रकाश में आया वन विभाग का अमला हरकत में आया और कार्रवाई शुरू कर दी.