मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देवास में चेन स्नेचिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

By

Published : Nov 17, 2020, 6:38 AM IST

देवास की कोतवाली थाना पुलिस ने दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है,

Three accused of chain snatching arrested in Dewas
देवास में चेन स्नेचिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

देवास। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग के एक आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी चेन स्नेचिंग का सरगना है और दो अन्य आरोपी जिला बदर अपराधी हैं, जो कि देवास में घूमते पाए गए थे. वहीं तीन आरोपियों में से एक ने मीडिया के सामने पुलिस पर ही फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है. आरोपी चिल्ला रहा था कि पुलिस ने उसे बावड़िया थाने से उठाया है, और कोतवाली में पकड़ना बताया है.

कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया की पुलिस ने कोतवाली थाने में दर्ज एक लूट के मामले में आरोपी जाकिर उर्फ जाहिर अब्बासी निवासी बाणगंगा इंदौर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में शहर में चेन लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. उससे बिना नंबर की एक बाइक भी बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही इंदौर उज्जैन के कई थानों में लूट के अपराध दर्ज हैं.

इसके अलावा थाना कोतवाली पुलिस ने जिला बदर और औद्योगिक क्षेत्र के सूचीबद्ध गुंडे अशोक उर्फ बारीक को देवास में घूमते पकड़ा है. एक अन्य जिला बदर आरोपी बरोठा के निगरानी शुदा बदमाश नितेश उर्फ टोलियां को 59 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details