देवास। हाटपीपल्या नगर परिषद के अमला ताज उपार्जन केंद्र पर गेहूं की खरीदी की गई है. खरीदे गए गेहूं की बोरी करीब 17 हजार क्विंटल अमलाताज परिसर में खुले में ही रखी हुई है. वहीं मौसम प्रतिदिन बदल रहा है. अचानक मौसम में बदलाव की वजह से बारिश हो सकती है, जिससे हजारों क्विंटल गेहूं परिसर में पड़े-पड़े ही खराब हो सकता है. जहां प्रशासन को तेजी से गेहूं का परिवहन करना चाहिए, तो वहीं परिवहन धीमी गति से किया जा रहा है.
उपार्जन केंद्र पर खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं, धीमी गति से हो रहा परिवहन
अमला ताज उपार्जन केंद्र पर गेहूं की खरीदी तो हो गई है, लेकिन परिवहन करने में समय लग रहा है. करीब 17 हजार क्विंटल गेहूं अमला ताज परिसर में खुले में ही पड़ा है. मौसम बदलते ही अनाज को नुकसान हो सकता है.
आमला ताज सेवा सहकारी संस्था के सचिव सहायक जवाल सिंह का कहना है कि समर्थन मूल्य में खरीदे गए गेहूं परिसर में रखे हुए हैं. परिसर से गेहूं नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में बारिश हो सकती है, जिसके चलते हजारों क्विंटल गेहूं बर्बाद हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि जल्द से जल्द गेहूं का परिवहन सुरक्षित स्थान पर किया जाए.
इस पर तहसीलदार सुभाष सोनेरे का कहना है कि वेयर हाउस के फुल हो जाने की वजह से परिवहन कुछ समय के लिए धीमा हो गया है. शीघ्र ही गेहूं रखने के स्थान को उपलब्ध करवाकर गेहूं का परिवहन किया जाएगा.