मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने एटीएम को तोड़ने का किया प्रयास, कैश लूटने में रहे विफल - सीएसपी अनिल सिंह राठौर

देवास में स्थित एक एटीएम में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन गार्ड की होशियारी की वजह से कैश लूटने में सफल नहीं हो पाए.

Theft at ATM
एटीएम में चोरी

By

Published : Jan 12, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 6:41 PM IST

देवास। जिले के कॉलानी बाग स्थित एटीएम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. सफेद रंग की टवेरा से बदमाश गाड़ी लेकर आए थे. जंजीर की मदद से ATM को तोड़कर कैश ले जाने के फिारक में थे, लेकिन इस योजन में सफल नहीं हो पाए.

एटीएम में चोरी

पुलिस के अनुसार घटना एबी रोड जुनेजा इलेक्ट्रॉनिक के पास की है. इस घटना में चोरों ने पहले गेट में जंजीर बांध कर गेट को तोड़ने की कोशिश की, तभी गार्ड की होशियारी से चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा. गार्ड ने बताया कि सुबह चार बजे चोर सफेद रंग की टवेरा गाड़ी से आए थे. उसके बाद उन्होंने एटीएम के गेट से जंजीर बांधी और खींचने लगे, जिससे एटीएम का दरवाजा टूट गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीएसपी अनिल सिंह राठौर ने बताया कि बीती रात एटीएम में चोरी करने के लिए अज्ञात लोग आए थे, लेकिन गार्ड को देखकर भाग निकले. सीसीटीवी कैमरे के मदद से चोरों को पकड़ने की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details