मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने गैस कटर से ATM तोड़ने की कोशिश, घटना CCTV में कैद - देवास

देवास में बीती देर रात तीन लोगों ने एटीएम तोड़कर पैसे लूटने की कोशिश की, लेकिन चोर एटीएम को तोड़ नहीं पाए औऱ फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

thieves-tried-to-steal-from-atm-in-dewas
सीसीटीवी

By

Published : Jan 21, 2021, 1:01 PM IST

देवास।शहर के आवास नगर के मेन रोड स्थित एटीएम में बीती रात अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया. अज्ञात चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया, लेकिन एटीएम काटने के असफल प्रयास के बाद चोर घबराकर फरार हो गए. घटना में एटीएम मशीन पूरी तरह जल गई है. वहीं एटीएम (ATM) के बाहर लगे सीसीटीवी(CCTV) में पूरी वारदात कैद हो गई.

ATM तोड़ने की कोशिश

सीसीटीवी में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं, जो कि एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. एटीएम में गैस कटर भी मिला है, जिससे एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया. घटना के बाद एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, सीएसपी विवेक सिंह चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है. वहीं एसपी ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली है. पुलिस आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

बताया जा है कि घटना देर रात की है. वहीं पहले भी एटीएम में चोरी हो चुकी है. जिन चोरों को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया था. बैंक एटीएम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने सूचना बैंक में दी और कितनी राशि गई है, अभी उसकी जांच की जा रही है. मौके पर पहुंचे देवास एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने बताया कि कोई अज्ञात 2 से 3 चोर एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश कर रहे थे. जिसके चलते एटीएम पूरी तरह जल गया,

ABOUT THE AUTHOR

...view details