देवास। मनावर के पास रुई से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की ट्रक में रखी सारी रुई जल कर खाक हो गई. जानकारी के मुताबिक ट्रक महाराष्ट्र से रुई भर कर अब्दुल्लागंज रायसेन की ओर जा रहा था, तभी अचानक ट्रक पुलिया कि रैलिंग से टकरा गया, जिससे आग लग गई.
रुई से भरे ट्रक में लगी आग, लाखों की रुई के साथ ट्रक भी खाक - fire brigade
देवास के मनावर के पास रुई से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसके चलते ट्रक में रखी रुई और ट्रक जलकर खाक हो गया.
![रुई से भरे ट्रक में लगी आग, लाखों की रुई के साथ ट्रक भी खाक लाखो की रूई जलकर हुई खाक , sudden fire in a truck, filled with cotton , रुई से भरा ट्रक , उदयनगर थाना , अब्दुल्लागंज, रायसेन , फायर ब्रिगेड , fire brigade, ट्रक भी जल कर खाक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5244799-thumbnail-3x2-dewas.jpg)
रुई से भरे ट्रक मे लगी आग
रुई से भरे ट्रक मे लगी आग
उदयनगर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड ना होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसकी वजह ट्रक और ट्रक में रखी रुई पूरी तरह जलकर खाक हो गई. ट्रक मालिक ने उदयनगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.