देवास।मध्यप्रदेश शासन को करोड़ों रुपए का सालाना राजस्व देने वाला कन्नौद का उप पंजीयक कार्यालय (रजिस्ट्रार ऑफिस) इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यहां का आलम यह है कि दिनभर कार्यालय सूना पड़ा रहता है, जहां सैकड़ों फाइलें रखी हुई हैं. कोई रजिस्ट्रार यहां दिनभर मौजूद नहीं रहता. समय पर अधिकारी नहीं मिलने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कन्नौद में विकासखण्ड स्तर पर उप पंजीयक कार्यालय हैं, लेकिन यहां महीनों से रजिस्ट्रार का पद खाली पड़ा हुआ है. जिस रजिस्ट्रार के पास प्रभार है, वो दो-दो जगह के प्रभार होने के कारण कन्नौद कार्यालय में पूरे समय नहीं बैठ पाते हैं. जब कोई रजिस्ट्री का काम होना होता है, तो वह आकर काम करके चले जाते हैं, बाकी एक चपरासी के भरोसे सालों से यहां का काम चल रहा है. वहीं यह रजिस्ट्रार ऑफिस इसी हाल में संचालित हो रहा है.