मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा, 5 लाख का चोरी का माल बरामद - पारदी गैंग का खुलासा

देवास में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों को रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

theft-pardi-gang-has-been-exposed-in-dewas
चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा

By

Published : Dec 24, 2019, 12:52 PM IST

देवास।सोनकच्छ और देवास में चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा किया है. गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 लाख का माल भी बरामद किया गया है.

चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा

सोनकच्छ निवासी निरंजन सिंह सेंगर के घर से 23 अप्रैल की रात अज्ञात चोर 17 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुरा कर फरार हो गए थे. इसके बाद इसी महीने की 1 तारीख को रमाकांत चौधरी और शेखर विश्वकर्मा के घर भी इसी तरह की वारदात हुई थी, जहां से लाखों रुपए का माल चोर ले गए थे.

मामले में एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. टीम ने संदेह के आधार पर जनोई उर्फ जादू पारदी निवासी नौसराबाद को पकड़ा. पूछताछ में उसने साथी गट्टू लुटेरा, बिलक्या, चापुलिया और मंगल पारदी द्वारा वारदात करना कबूल किया. मामले में 5 लाख रू कीमत के सोने और चांदी के जेवर बरामद किए है और आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details