मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में खाना खाकर बारातियों को हुई फूड प्वॉइजनिंग, इलाज जारी - प्रशासनिक अमला

देवास के पास नगर भौरासा में फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हुए करीब 200 से ज्यादा बारातियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया.

शादी समारोह में बारातियों को हुई फूड प्वॉइजनिंग

By

Published : Nov 21, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 9:57 AM IST

देवास। एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 200 बारातियों की तबियत बिगड़ गई. करीब 200 से ज्यादा बारातियों को फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला देवास के भौरासा का बताया जा रहा है, जिसमें करीब 200 बारातियों की हालत बिगड़ गई, इनमें से 100 बारातियों को गंभीर स्थिति में देवास के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की खबर लगते ही कलेक्टर सहित प्रशासानिक अमला मौके पर पहुंच गया.

खाना खाकर बारातियों को हुई फूड प्वॉइजनिंग

सीएचएमओ ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के पास सूचना आई थी कि 70 के करीब मरीजों को अस्पताल में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है.

कलेक्टर श्रीकांत कुमार ने बताया कि उज्जैस से देवास के पास भौरासा में एक बारात आई है और स्वागत के दौरान बारातियों को कचौड़ी और कलाकंद खिलाया गया, इसके बाद सभी को उल्टी होने लगी और दूल्हे सहित सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Last Updated : Nov 21, 2019, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details