मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बेसहारा जानवरों का सहारा बनीं समाजसेवी संस्थाएं - Lockdown

लॉकडाउन के कारण जहां वाहनों की आवाजाही बंद है तो वहीं आवारा जानवरों को चारा भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में कुछ समाजसेवी संस्थाएं पशुओं को चारा देने के लिए आगे आई हैं.

Stray animals are not getting food
आवारा पशुओं को नहीं मिल रहा खाना

By

Published : Apr 20, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 5:25 PM IST

दमोह।लॉकडाउन के कारण जहां वाहनों की आवाजाही बंद है, तो वहीं आवारा पशुओं को चारा भी नहीं मिल पा रहा है. इन जानवरों को समाजसेवी सब्जियां और फल आदि खिला रहे हैं. दमोह-जबलपुर मार्ग पर कुछ समाजसेवी वाहन में भरकर सब्जी और फल सड़कों पर रख गए, जिसे देखते ही जंगल में रहने वाले बंदर लपक पड़े.

आवारा पशुओं को नहीं मिल रहा खाना

ये बंदर इस मार्ग से गुजरने वाले हर वाहन चालक पर भोजन के लिए टकटकी लगाए रहते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से वाहनों की आवाजाही नहीं होने के चलते इन बंदरों के सामने भी भोजन का संकट खड़ा हो गया था. ऐसे हालात में कुछ समाजसेवियों ने अपनी कार में सब्जियां और फल रखकर इन बंदरों की दावत कराई.

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा के साथ उनके साथियों ने ये नेक काम किया, उनका कहना है कि वे अब हर दिन इस तरह मार्गों पर जाकर ऐसे जानवरों को भोजन करा रहे हैं, जो वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

गरीबों के साथ ही ऐसे जानवरों की चिंता करना भी लाजमी हो गया है. जो निश्चित ही लोगों के द्वारा दिए गए भोजन खाकर ही जिंदा रहते हैं. गर्मी के मौसम में जानवर भोजन और पानी के लिए भी परेशान हैं. ऐसे हालात में इन समाजसेवियों काम सराहनीय है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details