दमोह।लॉकडाउन के कारण जहां वाहनों की आवाजाही बंद है, तो वहीं आवारा पशुओं को चारा भी नहीं मिल पा रहा है. इन जानवरों को समाजसेवी सब्जियां और फल आदि खिला रहे हैं. दमोह-जबलपुर मार्ग पर कुछ समाजसेवी वाहन में भरकर सब्जी और फल सड़कों पर रख गए, जिसे देखते ही जंगल में रहने वाले बंदर लपक पड़े.
ये बंदर इस मार्ग से गुजरने वाले हर वाहन चालक पर भोजन के लिए टकटकी लगाए रहते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से वाहनों की आवाजाही नहीं होने के चलते इन बंदरों के सामने भी भोजन का संकट खड़ा हो गया था. ऐसे हालात में कुछ समाजसेवियों ने अपनी कार में सब्जियां और फल रखकर इन बंदरों की दावत कराई.