देवास। जिले में आए दिन जंगल में बेशकीमती सागौन के पेड़ काटे जाने की सूचना मिल रही है. वहीं शासन-प्रशासन लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर जंगल को बचाने का प्रयास रहा है लेकिन शासन के यहां सारे तरीके बेकार साबित नजर आ रहे हैं.
आए दिन काटे जा रहे बेशकीमती पेड़, प्रशासन की सारी कोशिशें नाकाम - Wood Mafia
जिले में आए दिन जंगल में बेशकीमती सागौन के पेड़ काटे जाने की सूचना मिल रही है. लकड़ी माफिया ने रोड से लगे जंगल के पेड़ों को काट दिया.वहीं शासन-प्रशासन लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर जंगल को बचाने का प्रयास रहा है.
दरअसल वन परिक्षेत्र पानीगांव बिजवाड़ की रेंज बीट कालापाठा के कक्ष क्रमांक 105 में लकड़ी माफिया ने 7 से 8 सागौन के पेड़ काट दिये. यह पेड़ नेशनल हाईवे 59 ए रोड के किनारे से काटे गए हैं. जब लकड़ी माफिया ने रोड से लगे जंगल के पेड़ों को काट दिया तो अंदर जंगल की हालत क्या होगी. इस तरह रोड से लगा जंगल कटना कई सवाल खड़े करता है.
बता दें कि इस जंगल में पहले भी लकड़ी काटी जाता रही है और अब फिर से कटाई शुरू हो गई. अगर ऐसे ही जंगल कटता रहा और विभाग पीवार जारी करते रहे तो वह दिन दूर नहीं, जब धीरे-धीरे सारा जंगल कट जाएगा. अब देखना यह है कि वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर क्या ठोस कार्रवाई करते हैं.